सीसी रोड का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम

उत्त्तर प्रदेश ,जनमुख न्यूज। सिद्धार्थनगर में डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने जोगिया विकास खंड के ग्राम भपसी में सीसी रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसी रोड की गुणवत्ता की जांच की। आरआरसी सेंटर की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सचिव को इसके लिए प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। डीएम ने गांव का कूड़ा एकत्रित कर आरआरसी सेंटर पर लाने के लिए भी कहा।डीएम ने प्राथमिक विद्यालय भपसी का भी निरीक्षण किया। जहां स्कूल की छत टपक रही थी। उन्होंने इसको ठीक कराने के लिए स्टीमेट बनाने का निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने ग्राम पंचायत भपसी में काया कल्प योजना के तहत बन रहे पंचायत भवन शौचालय और अन्य निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया।पंचायत भवन के निर्माण गुणवत्ता में कमी पाई गई। जिसके लिए डीएम ने उसे समय पर और बेहतर तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। अंत में, डीएम ने अंत्येष्टि स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि उसकी नींव मानक के अनुरूप नहीं थी।बाउंड्रीवाल भी टूटी हुई थी। उन्होंने फिर से निर्माण कराने का आदेश दिया।

