व्यवस्था जांचने खुद सड़क पर उतरे डीएम

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। वाराणसी में प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालुओं के आने का क्रम अनवरत जारी है। श्रद्धालु यहां बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, जिसके चलते गोदौलिया दशाश्वमेध से लेकर मैदागिन तक भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही। बाबा विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए लंबी कतार हर दिन लगी हुई है।इस दौरान जिले के वरिष्ठ अधिकारी लगातार व्यवस्था को बनाए रखना की कोशिश में जुटे हुए हैं। स्वयं जिलाधिकारी वाराणसी भी विश्वनाथ मंदिर से लेकर दशा समर और गंगा घाट तक के क्षेत्र का निरंतर निरीक्षण कर रहे हैं।
आज भी एक बार फिर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस चिनप्पा ने गिरजाघर और गोदौलिया चौराहे सहित आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने वहाँ से पैदल चलकर काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार से मंदिर पहुँचे।इसके बाद चौक की तरफ भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने थाना कोतवाली और मैदागिन चौराहे पर एक एक मेडिकल टीम लगाने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया।
गिरजाघर से मंदिर के गेट नंबर चार के निरीक्षण के दौरान ठेला और फुटपाथ पर बेचने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अनावश्यक भीड़ न लगाएं अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। उन्हें वहाँ से तत्काल हटाया भी गया। इसके बाद मंदिर से वापस मैदागिन तक चलकर चौक थाना और मैदागिन चौराहे पहुँचे।मैदागिन चौराहे पर एसीपी प्रज्ञा पाठक मौजूद रहीं।
बिछड़े बच्चे को परिजनों से मिलाया
इस दौरान तेलंगाना के एक दंपत्ति के रेवंत रेड्डी नाम का पाँच वर्षीय पुत्र भीड़ में गुम हो गए, जिसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई, इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बच्चे को ढूँढने के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया और आधे घंटे में बच्चे को सुरक्षित खोज लिया गया व दम्पति को सौंपा गया। दंपति ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।

