यूपी के आठ जिलों की एयर क्वालिटी पर नजर रखेंगे डीएम

लखनऊ,जनमुख न्यूज। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्प्रâेन्सिंग के माध्यम से आठ जिलों के डीएम को एयर कवालिटी पर पैनी नजर रखने को कहा। जिसमें मेरठ, गाजियाबाद, शामली, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बागपत और गौतमबुद्धनगर शामिल है।मुख्य सचिव ने वीसी में सभी मंडलायुक्त और डीएम से वायु प्रदूषण को लेकर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के निर्देशों का पालन करने को कहा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत यदि किसी जिले में एक्यूआई ४४९ है, तो वहां ग्रेप ४ का सख्ती से अनुपालन कराएं और ४५० या ४५१ एक्यूआई होने का इंतजार न किया जाए।संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराना होखा रोजाना सड़कों की सफाई हो और सॉलिड वेस्ट उठाया जाए। पानी का छिड़काव और फॉग मशीन का उपयोग किया जाए। सभी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया जाए। गाइडलाइन के मुताबिक एक्शन का असर दिखना भी चाहिए। जिन जिलों में पराली जलने की घटनायें अधिक हो रही हैं, वहां लोगों को जागरूक किया जाये। इसके बावजूद नहीं मानने पर कार्रवाई हो।

