आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: खाई में गिरी डबल डेकर बस, दो की मौत, 52 घायल

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। इटावा जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बिहार के मधुबनी से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसा गुरुवार तड़के करीब चार बजे एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 103 के पास हुआ। बस में करीब 70 यात्री सवार थे।
हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को बस से निकालकर इटावा स्थित आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान सहीना (20 वर्ष), निवासी बरदाहा गांव, थाना जलेसर, जिला मोहतारी (नेपाल) और मनोज कुमार (59 वर्ष), निवासी रामपुर डीह, दरभंगा (बिहार) को मृत घोषित कर दिया गया।
अन्य 50 घायलों का इलाज जारी है। दुर्घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई थी। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

