दिल्ली एनसीआर में सुबह बादल छाए रहने के बीच बूंदाबांदी

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज।दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शनिवार की सुबह बादल छाए रहे। इस दौरान बूंदाबांदी हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिन के लिए पहले से ही यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान मध्यम बारिश का अनुमान है। पिछले दिन भी राजधानी के कई इलाकों जैसे पालम लोधी रोड और आया नगर में बूंदाबांदी हुई थी।जानकारी के मुताबिक क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (आरडब्ल्यूएफसी) ने दिल्ली एनसीआर में अलग-अलग स्थानों’ पर ‘हल्की से मध्यम वर्षा’ के साथ हल्की आंधी और बिजली’ की बहुत संभावित स्थिति की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के अनुसार, एनसीआर के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, इंदिरापुरम छपरौला (सभी गाजियाबाद में), दादरी, नोएडा और ग्रेटर नोएडा जैसे इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि रविवार से बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी।तदनुसार रविवार के बाद आईएमडी द्वारा कोई रंग कोडित चेतावनी जारी नहीं की गई है। इस बीच, शुक्रवार को दिल्ली में कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई, लेकिन महानगर का बेस स्टेशन सफदरजंग देर शाम तक सूखा रहा, टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया। शुक्रवार को सफदरजंग स्टेशन पर अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम ३२.६ डिग्री सेल्सियस रहा।

