काशी सहित धार्मिक स्थलों पर हाई अलर्ट: विश्वनाथ मंदिर में 600 जवान तैनात, ड्रोन और स्पेशल फोर्स ने संभाली कमान

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। देश में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। विशेष रूप से धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। वाराणसी के श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में 600 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जो सामान्य दिनों से कहीं अधिक हैं। शुक्रवार तड़के ‘फैंटम बाइक’ पर 200 जवान सड़कों पर उतरे और गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।
सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के बाद केंद्रीय बलों ने देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर मोर्चा संभाल लिया है। पूरे शहर में ड्रोन से निगरानी की जा रही है और हर गतिविधि रिकॉर्ड की जा रही है। डीजीपी के निर्देश पर कई संवेदनशील शहरों में सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी बढ़ा दी गई है।
रातभर पुलिस और पीएसी की टीमें गश्त करती रहीं, जबकि जीआरपी और आरपीएफ ने रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष गश्त की गई। वाराणसी में एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी और गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीमें तड़के तक चक्रमण करती रहीं। कैंट स्टेशन, रोडवेज स्टैंड और अन्य प्रमुख स्थानों पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।
हाल ही में हुए आतंकी हमले और भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यूपी समेत कई राज्यों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
शुक्रवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन मंदिर, गंगा घाटों, रेलवे स्टेशनों और बाबतपुर एयरपोर्ट पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। पांच ड्रोन अलग-अलग क्षेत्रों से निगरानी कर रहे हैं। NSG, ATS, STF, CRPF, RAF, SOG सहित स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियां भी एक्टिव मोड में हैं।
सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

