नशे में धुत कार चालक ने वाराणसी की सड़कों पर मचाया तांडव, 25 लोगों को मारी टक्कर

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। आदमपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक नशे में धुत युवक ने कार से सड़कों पर जमकर हंगामा किया। बिहार नंबर की कार चला रहे युवक ने नेशनल इंटर कॉलेज से लेकर पठानी टोला चौराहे तक के रास्ते में कई राहगीरों और खड़ी बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में करीब 25 लोग घायल हुए हैं, जबकि कई दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना की शुरुआत नेशनल इंटर कॉलेज के पास हुई, जहां आरोपी ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद वह कार लेकर हनुमान फाटक की ओर भागने लगा और तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए लोगों को रौंदता चला गया।
कार जब पठानी टोला चौराहे के पास पहुंची, तो एक अपाचे मोटरसाइकिल उसमें फंस गई। इस पर स्थानीय लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए किसी तरह कार को रोक लिया और चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना मिलने पर आदमपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। कार की तलाशी के दौरान उसमें एक पिटबुल नस्ल का कुत्ता भी मिला।
पुलिस के मुताबिक, युवक सासाराम (बिहार) से वाराणसी आया था और नशे की हालत में कार चला रहा था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।

