उत्तर प्रदेश: भीषण गर्मी के चलते परिषदीय स्कूलों की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ीं

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए परिषदीय स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। अब प्रदेश भर के सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए छुट्टियां 30 जून तक रहेंगी। पहले यह अवकाश 20 मई से 15 जून तक निर्धारित था और 16 जून से कक्षाएं शुरू होनी थीं।
हालांकि, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 16 जून से स्कूल तो खुलेंगे लेकिन केवल शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी ही उपस्थित रहेंगे। इस अवधि में विद्यालयों में शैक्षणिक, प्रशासनिक और अन्य कार्यों को निपटाया जाएगा।
वहीं, निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को अपनी विद्यालय प्रबंध समिति के विवेकानुसार निर्णय लेने की छूट दी गई है। परिषद ने स्पष्ट किया है कि छात्र-छात्राओं के लिए नियमित कक्षाएं अब 1 जुलाई से ही प्रारंभ होंगी।

