बलिया में डंपर की टक्कर से तीन युवकों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

पीड़ित परिवार के घर पहुंचे सपा नेता
बलिया, जनमुख न्यूज़। शनिवार दोपहर बलिया-बैरिया एनएच-31 पर गायघाट स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगला के सामने दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों की जान चली गई। अकोल्ही गांव निवासी अशोक राजभर (48) और गोपाल राजभर (28) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक रविंद्र उर्फ रवि राजभर (35) को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। वहां से वाराणसी रेफर करने के दौरान गाजीपुर के पास उसकी भी मौत हो गई।
हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों युवक हल्दी की ओर जा रहे थे। पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर और बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी ।
अशोक राजभर मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालते थे। वे अपनी पत्नी सुशीला, दो बेटों और तीन बेटियों को पीछे छोड़ गए हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी थी।
गोपाल राजभर गायघाट अकोहली के रहने वाले थे और मौसी के घर आए हुए थे।
रवि राजभर की शादी तीन साल पहले नारायनपुर निवासी संजू से हुई थी। उनकी एक दो साल की बेटी है। पति की मौत की खबर सुनकर संजू बेसुध हो गईं।
सीओ बैरिया मो. फहीम कुरैशी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और बताया कि डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।
गांव में पसरा मातम:
एक साथ तीन जवान बेटों की मौत से अकोल्ही गांव में कोहराम मच गया है। पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों में गुस्सा भी देखा गया, जिसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

