पंचायत में विवाद के दौरान फायरिंग: शिक्षिका के भाई को मारी गोली, पुलिस पर भी तानी गई रिवॉल्वर

मिर्जापुर, जनमुख न्यूज़। जिले के एक प्रतिष्ठित स्कूल में कार्यरत युवक और युवती के संबंधों को लेकर चील्ह थाने में रविवार को पंचायत चल रही थी। मामला तब गंभीर हो गया जब युवक के साथ आया एक साथी अचानक उग्र हो गया और पुलिस की ओर रिवॉल्वर तान दी।
घटना उस समय और भी भयावह हो गई जब उसने युवती के भाई को दौड़ाकर गोली मार दी। गोली भाई के हाथ में लगी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, जबकि पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
सूत्रों के अनुसार, भदोही निवासी युवक मिर्जापुर के एक नामी स्कूल में पढ़ाता है। वहीं चील्ह क्षेत्र की युवती भी उसी स्कूल में शिक्षिका है। दोनों के आपसी संबंधों को लेकर विवाद सामने आया, जो थाने तक पहुंच गया।
शनिवार रात और फिर रविवार दोपहर को दोनों पक्षों की मौजूदगी में पंचायत बुलाई गई, जिसमें युवती के परिजन और स्थानीय नेता शामिल हुए थे। पुलिस की मौजूदगी में अचानक युवक के साथी ने रिवॉल्वर निकाल कर पहले पुलिस को निशाना बनाने की कोशिश की, फिर युवती के भाई पर गोली चला दी।
घटना के बाद पूरे थाने का माहौल तनावपूर्ण हो गया। मौके पर एसएसपी सोमेन बर्मा और कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

