गाजीपुर हादसा: पूजा की तैयारी के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आए सात लोग, चार की मौत

गाजीपुर, जनमुख न्यूज़। जिले के मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में काशीदास बाबा की पूजा के आयोजन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पूजा स्थल पर मंडप लगाने के लिए बांस खड़े किए जा रहे थे, तभी एक बांस ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन से टकरा गया। इससे सात लोग करंट की चपेट में आ गए और अचेत हो गए।
घायलों को तत्काल मऊ स्थित फातिमा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रविंद्र यादव (28), अजय यादव, छोटेलाल और अमन यादव (22) को मृत घोषित कर दिया। बाकी तीन घायलों — अमेरिका यादव (16), संतोष यादव (25) और जितेंद्र यादव (16) का इलाज जारी है।
मृतक रविंद्र यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल थे और वर्तमान में अंबेडकर नगर जिले में तैनात थे। हादसा बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ, जब पूजा की तैयारी जोरों पर थी।
घटना की जानकारी मिलते ही मरदह थाने की पुलिस, एएसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, कासिमाबाद सीओ और थानाध्यक्ष तारामती यादव समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

