दशहरा-दीपावली-छठ पर यात्रियों के लिए राहत: रेलवे चलाएगा 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

गोरखपुर, जनमुख न्यूज़। त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने किशनगंज-अमृतसर, नई दिल्ली-हसनपुर रोड और बांद्रा-बढ़नी (वाया लखनऊ) रूट पर 3 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों से त्योहारों पर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह के अनुसार किशनगंज-अमृतसर वीकली पूजा स्पेशल (05734/33)
चलेगी: 2 अक्टूबर से 15 नवंबर तक
किशनगंज से हर गुरुवार सुबह 9:10 बजे रवाना होकर अमृतसर अगले दिन रात 12:10 बजे पहुंचेगी।
वापसी अमृतसर से हर शनिवार सुबह 4:25 बजे होगी।
ट्रेन में स्लीपर, जनरल, थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी सहित कई कोच लगाए जाएंगे।
नई दिल्ली-हसनपुर रोड डेली पूजा स्पेशल (04098/97)
चलेगी: 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक
नई दिल्ली से प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे रवाना होकर हसनपुर रोड अगले दिन सुबह 10:15 बजे पहुंचेगी।
वापसी हसनपुर रोड से प्रतिदिन दोपहर 3 बजे होगी।
ट्रेन में 15 थर्ड एसी इकोनॉमी और 3 जनरल कोच होंगे।
बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी साप्ताहिक पूजा स्पेशल (09043/44)
विस्तार: 29 दिसंबर तक
बांद्रा से हर रविवार रात 12:05 बजे चलेगी और बढ़नी सोमवार सुबह 8 बजे पहुंचेगी।
वापसी बढ़नी से हर सोमवार दोपहर 1:30 बजे होगी।
इस ट्रेन में 18 स्लीपर कोच रहेंगे।

