अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही: 800 की मौत, 2,500 से ज्यादा घायल

काबुल/जलालाबाद, जनमुख न्यूज़। पूर्वी अफगानिस्तान में रविवार देर रात आए 6.0 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचा दी। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 800 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2,500 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। सबसे ज्यादा नुकसान कुनार प्रांत और उसके नूरगल जिले में हुआ है, जहां कई गांव पूरी तरह ढह गए हैं।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र जलालाबाद से 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में था और इसकी गहराई मात्र 8 किलोमीटर थी। विशेषज्ञों का कहना है कि कम गहराई वाले भूकंप अधिक विनाशकारी होते हैं।
भूकंप के बाद कई आफ्टरशॉक्स भी महसूस किए गए। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में लोग मलबा हटाकर घायलों को बचाने की कोशिश करते दिखे, वहीं बचावकर्मी स्ट्रेचर पर मरीजों को हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाते नजर आए।
तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कई परिवार मलबे में दबे हैं और प्रभावित इलाकों में राहत कार्य बेहद मुश्किल हो रहे हैं।
कुनार के निवासी सादिकुल्लाह ने कहा, “पूरा गांव तबाह हो गया है। बच्चे, बुजुर्ग, युवा – सब मलबे के नीचे दबे हैं। हमें तुरंत मदद की जरूरत है।”
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शराफत जमान के मुताबिक, बचाव दल कुनार, नंगरहार और काबुल से प्रभावित इलाकों में पहुंच गए हैं। हालांकि दूरदराज और पहाड़ी इलाकों से अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है, जिससे मृतकों और घायलों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

