नेपाल में आया भूकंप, बंगाल और बिहार में भी महसूस हुऐ झटके

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। पड़ोसी देश नेपाल में देर रात आए भूकंप के झटके भारत में भी महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता ६.१ और ५.५ मापी गई। भूकंप के यह झटके नेपाल के साथ-साथ बिहार, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में महसूस किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ोसी देश नेपाल में काठमांडू के पास देर रात एक के बाद एक भूकंप के दो तेज झटके महसूस किए गए। दो में से एक झटका शुक्रवार तड़के आया। जो काफी शक्तिशाली था जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर ६.१ मापी गई। इससे पहले रात दो बजकर ३६ मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता ५.५ मापी गई। भूकंप से जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान होने की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है।
राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, काठमांडू से ६५ किलोमीटर पूर्व में सिंधुपालचौक जिले में कोडारी राजमार्ग पर तड़के तीन बजकर ५१ मिनट पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर ६.१ दर्ज की गई। एक पखवारे के अंदर भारत में दिल्ली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। नेपाल में पहले भी भूकंप से भारी तबाही हो चुकी है। जिसके चलते भूकंप के झटके से लोग घरों से बाहर आ गए और काफी सहमें हुए थे।

