जापान के उत्तरी तट पर 7.6 तीव्रता का भूकंप, तटीय क्षेत्रों में 40 सेंटीमीटर तक सुनामी

टोक्यो। जापान के उत्तरी तट पर सोमवार सुबह जोरदार भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.6 मापी गई। मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार भूकंप का केंद्र आओमोरी और होक्काइडो के तटीय क्षेत्र के पास, समुद्र की सतह से लगभग 50 किमी गहराई पर स्थित था। भूकंप के बाद कई तटीय इलाकों में 40 सेंटीमीटर ऊंची सुनामी लहरें दर्ज की गईं।एजेंसी ने बताया कि होक्काइडो के उराकावा और आओमोरी के मुत्सु-ओगावारा पोर्ट पर सबसे ऊंची लहरें देखी गईं। सरकारी चैनल एनएचके के मुताबिक आओमोरी के हाचिनोहे शहर में एक होटल में कई लोग घायल हुए हैं। प्रभावित इलाकों में स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा जांच भी जारी है।जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने कहा कि नुकसान का आकलन करने के लिए इमरजेंसी टास्क फोर्स का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव कदम उठा रही है और “लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता” है।

