वाराणसी में शीतलहर का असर, ठंड और कोहरे के चलते 12वीं तक के स्कूलों का समय बदला

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जनपद में शीतलहर और बढ़ती ठंड का असर साफ दिखाई देने लगा है। मौसम की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। नए आदेश के अनुसार 19 दिसंबर से अब स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगे और अपराह्न 3 बजे छुट्टी होगी।
पिछले तीन दिनों से मौसम में अचानक बदलाव देखा जा रहा है। दिन के समय नम हवाओं के चलने से धूप का असर कम हो गया है, जबकि पछुआ हवाओं के कारण ठंड में इजाफा हुआ है। बुधवार और गुरुवार को भी पूरे दिन ठंडक बनी रही।मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं आने वाले तीन दिनों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है।

