हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर बांग्लादेश का फूंका पुतला

वाराणसी,जनमुख न्यूज। विशेश्वरगंज व्यापार मंडल द्वारा अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के अगुवाई में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज मच्छोदरी पार्क से जुलूस निकाला गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में व्यापारी शामिल थे। बाद में व्यापारियों ने बांग्लादेश का पुतला भी दहन किया गया तथा प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार को पत्रक देकर मांग की गयी कि बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए उनपर आवश्यक कार्रवाई की जाए तथा अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर इस विषय को पुरजोर ढंग से उठते हुए बंग्लादेश पर बैन लगाया जाए। जिससे वहाँ हिंदुओं पर हो रहे हमले को बंद हो, तथा वहां का हिंदू समुदाय सुरक्षित हो सके।
इस जुलूस और पूतला दहन में अलखनाथ गोस्वामी, विनोद केशरी, सूरज गुप्ता, गोपाल चंद्र मिश्रा, मुनमुन गुप्ता, आकाश जायसवाल, मदन मोहन कपिल, जनक जायसवाल, आलोक सेठ,पीयूष, घनश्याम जायसवाल, दिलीप जायसवाल, राजवंश जायसवाल, राज किशोर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

