वाराणसी में दिखा चांद, कल मनेगी ईद

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। वाराणसी में ईद का चांद नजर आ गया है, और सोमवार को ईद का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। चांद का आधिकारिक ऐलान चांद कमेटी के सदर मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी की अध्यक्षता में किया गया। इस खबर के फैलते ही पूरे शहर में खुशी की लहर दौड़ गई और आतिशबाजी शुरू हो गई।
मस्जिद खुदा बक्श से ईद का ऐलान
रविवार की शाम वाराणसी के नई सड़क स्थित मस्जिद खुदा बख्श जायसी (लंगड़े हाफिज मस्जिद) में चांद की तस्दीक की गई। मगरिब की नमाज के बाद मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें तमाम उलमा-ए-कराम ने एकमत होकर ईद का ऐलान किया। रात 9 बजे तक सोशल मीडिया पर भी चांद दिखने की खबरें वायरल हो गईं।
काजी-ए-शहर ने भी की तस्दीक
रेवड़ी तालाब स्थित मरकजी इज्तेमाई रुय्यते हेलाल कमेटी की बैठक में भी काजी-ए-शहर की अध्यक्षता में चांद की तस्दीक की गई। शिया जामा मस्जिद की ओर से भी सोमवार को ईद मनाने की घोषणा की गई।
शहर में खरीदारी का उत्साह
चांद का ऐलान होते ही लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी। इसके बाद मुस्लिम बहुल इलाकों—दालमंडी, नई सड़क, पीलीकोठी, बड़ी बाजार, कोयला बाजार, मदनपुरा और अर्दली बाजार में बाजारों की रौनक बढ़ गई।
रेडीमेड कपड़ों की खरीदारी – दालमंडी में महिलाओं की भीड़ रेडीमेड कपड़े और चूड़ियों की दुकानों पर उमड़ पड़ी, जबकि पुरुष कुर्ता-पायजामा खरीदने के लिए नाइस कुर्ता पायजामा शोरूम पहुंचे।
सेवईं की दुकानों पर भीड़ – वाराणसी की मशहूर सोना सेवईं की दुकान पर खरीददारों की भीड़ लगी रही। खासकर किमामी सेवईं की भारी मांग रही, जिसे लेने के लिए पूर्वांचल के अलग-अलग इलाकों से लोग पहुंचे।
टोपी की दुकानों पर रौनक – दालमंडी में बांग्लादेशी और देवबंदी टोपियों की बिक्री बढ़ी। 30 रुपये से 500 रुपये तक की टोपी खरीदने के लिए रोजेदार दुकानों पर जुटे रहे।
पीलीकोठी में फल और मेवे की खरीदारी – चांद के ऐलान के बाद रोजेदार फल और मेवे लेने के लिए पीलीकोठी की दुकानों पर पहुंचे, जिससे बाजार गुलजार हो उठा।
वाराणसी में ईद को लेकर जबरदस्त उत्साह है और लोग पूरी तैयारी के साथ त्योहार मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं।

