आग लगने से आठ झुग्गियां जलकर खाक

कोलकाता,जनमुख न्यूज। दक्षिण कोलकाता के कंकुलिया में शुक्रवार शाम आग लग जाने के कारण कम से कम आठ झुग्गियां जलकर खाक गई हो । एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दमकल की सात गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।उन्होंने बताया कि आग शाम करीब सात बजकर १० मिनट पर लगी, जिसमें किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जाना अभी बाकी है।

