गोरखपुर में बुजुर्ग ने खुद को लगाई आग

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। गोरखपुर के चौरीचौरा तहसील परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ७० वर्षीय एक बुजुर्ग ने अचानक ‘मैं भगवान हूं’ का ऐलान करते हुए अपने कपड़ों में आग लगा ली। यह घटना मंदिर के पास हुई, जहां मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाई और बुजुर्ग को पुलिस के हवाले कर दिया। इस पूरे वाकये ने इलाके में सनसनी फैला दी।ग्राम झंगहा के जमरु गांव निवासी लल्लन नाम के इस बुजुर्ग ने पहले जोर से चिल्लाकर कहा, ‘मैं भगवान हूं, कलयुग आ चुका है, अब भगवान धरती पर आ गए हैं।’ यह कहते ही उन्होंने माचिस निकालकर अपने कपड़ों में आग लगा ली। उस वक्त वहां मौजूद लोग बुजुर्ग की हरकतों से हैरान रह गए, लेकिन कुछ ही पलों में समझदारी दिखाते हुए वे आग बुझाने में कामयाब रहे।संयोग से, आग ने लल्लन को कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचाया और वे बच गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता से कार्य करते हुए उन्हें तुरंत काबू में कर लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बुजुर्ग को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले गई।

