चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में SIR की समय सीमा बढ़ाई, यूपी समेत ये राज्य हैं शामिल

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया को लेकर अहम फैसला लिया है और पांच राज्यों एवं एक केंद्र शासित प्रदेश में इसकी समयसीमा बढ़ा दी है।
उत्तर प्रदेश में एसआईआर प्रक्रिया अब 26 दिसंबर तक जारी रहेगी। वहीं, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में यह प्रक्रिया 18 दिसंबर तक, जबकि तमिलनाडु और गुजरात में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर निर्धारित की गई है।
चुनाव आयोग का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक बनाना है। इसके तहत डुप्लीकेट नाम हटाना, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम निकालना और नए योग्य मतदाताओं (18 वर्ष से ऊपर) को शामिल करना प्रमुख कार्य हैं। इस प्रक्रिया से फर्जी मतदान की संभावनाओं को भी कम किया जा रहा है।
वर्तमान में एसआईआर का दूसरा चरण चल रहा है, जिसमें बूथ-स्तर अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं। कई बीएलओ शिक्षक या सरकारी कर्मचारी हैं, इसलिए सीमित समय में पूरा क्षेत्र कवर करना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि राज्य ने आयोग से दो सप्ताह का अतिरिक्त समय मांगा था ताकि मृत, स्थानांतरित और लापता मतदाताओं की प्रविष्टियों का पुनः सत्यापन किया जा सके। उन्होंने कहा कि अब तक 99.24% जनगणना प्रपत्र डिजिटलीकृत हो चुके हैं और राज्य में एसआईआर अभ्यास 4 नवंबर से चल रहा है।
वहीं, पश्चिम बंगाल में भी मतदाता सूची के एसआईआर की अंतिम प्रकाशन तिथि को 14 फरवरी 2026 कर दिया गया है। आयोग ने बड़े पैमाने पर जनगणना कार्य और मतदान केंद्रों के उचित सत्यापन को ध्यान में रखते हुए यह विस्तार दिया है।

