केजरीवाल की शिकायत पर प्रवेश वर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग ने दिए कार्रवाई के आदेश

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा आज मुख्य चुनाव आयुक्त से की गई शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए हैं।
चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को आप की शिकायत की जांच करने, तथ्यों का पता लगाने और आदर्श आचार संहिता के अनुसार तत्काल उचित कार्रवाई करने को कहा है। कार्रवाई की रिपोर्ट आयोग को भेजी जाएगी।
केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से अपनी शिकायत में कहा है कि प्रवेश वर्मा ने चुनाव आचार संहिता 7 जनवरी से लागू हो जाने के बावजूद 8 जनवरी को प्रवेश वर्मा ने हर घर नौकरी अभियान शुरू किया, जो आचार संहिता के नियमों के खिलाफ है। साथ ही, यह प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 का उल्लंघन भी करता है। साथ ही, बार कोड वाले जॉब कार्ड का वितरण भी अवैध है और चुनाव आयोग के आदेश का उल्लंघन है। इसके अलावा सूचना मिली है कि प्रवेश वर्मा आधिकारिक आवास से लाडली बहन योजना के तहत प्रति वोटर 1100 रुपये दिलवा रहे हैं।
केजरीवाल ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि स्थानीय चुनाव अधिकारी भाजपा की मदद कर रहे हैं। उन्होंने मांग रखी कि नई दिल्ली विधानसभा के जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) और निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) को निलंबित किया जाए।

