चुनाव आयोग की राहुल गांधी को कड़ी प्रतिक्रिया: “वोट चोरी के आरोप निराधार, अधिकारी प्रभावित न हों”

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले बयान पर चुनाव आयोग (EC) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। आयोग ने चुनाव से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे गैर-जिम्मेदाराना और तथ्यहीन आरोपों से प्रभावित हुए बिना निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का पालन करें।
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जारी अपने आधिकारिक बयान में कहा कि “आजकल चुनाव प्रक्रिया पर रोज़ नए-नए आरोप लगाए जाते हैं, लेकिन इनमें ठोस आधार नहीं होता। ऐसे में अधिकारियों को चाहिए कि वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपना कार्य करते रहें।”
आयोग ने यह भी दोहराया कि भारत की चुनावी प्रणाली पारदर्शी और भरोसेमंद बनी रहे, इसके लिए निरंतर निगरानी और सुधारात्मक उपाय किए जा रहे हैं।
राहुल गांधी ने लगाए थे गंभीर आरोप
कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने कहा था कि देश में बड़े पैमाने पर वोट की चोरी हो रही है, जिससे चुनाव प्रक्रिया पर जनता का भरोसा कम हो रहा है।
उन्होंने दावा किया था कि उनके पास इस गड़बड़ी के स्पष्ट सबूत हैं और जल्द ही इसे पूरे देश के सामने रखा जाएगा।
सिद्धारमैया का दावा, 5 अगस्त को राहुल देंगे दस्तावेज
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन किया है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पास लोकसभा चुनाव के दौरान ‘वोट चोरी’ से जुड़े दस्तावेज हैं और वे 5 अगस्त को बंगलूरू में प्रदर्शन के दौरान चुनाव आयोग को ये सबूत सौंपेंगे।

