संविदा कर्मियों की छंटनी पर विद्युत मजदूर संगठनों ने जताया विरोध

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। विद्युत मजदूर संगठन एवम विद्युत संविदा मजदूर संगठन, वाराणसी का प्रतिनिधिमंडल इन्द्रेश राय पूर्वांचल अध्यक्ष के नेतृत्व में मंगलवार को मुख्य अभियन्ता, वाराणसी क्षेत्र – प्रथम, वाराणसी राकेश कुमार से मिलकर वाराणसी के विभिन्न उपकेंद्रों पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों की अनर्गल की जा रही छटनी के विरुद्ध में मिलकर रोष प्रकट किया गया।
संगठन के पूर्वांचल अध्यक्ष इन्द्रेश राय ने बताया यदि छंटनी किये गये संविदाकर्मियों को यदि अतिशीघ्र वापस नही रखा जाता है तो जल्द ही संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा पूर्वांचल उपाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि नगरीय विद्युत वितरण मंडल-प्रथम/द्वितीय में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की छटनी से कर्मचारियों मे काफी रोष व्याप्त है।
संगठन के दिलीप कुमार पाण्डेय, पूर्वांचल संरक्ष ने बताया कि संविदा कर्मचारियों द्वारा पूर्ण माह की हाजिरी लगाने के बाद हर माह का वेतन की कटौती कर लिया जा रहा है जिससे कर्मचारियों में अत्यधिक रोष व्याप्त हो गया है। विद्युत संविदा कर्मियों के फेस अटेंडेंस चालू कराने एवं एरियर के भुगतान तत्काल किया जाय।
संगठन के ओर से मुख्य रूप से इंद्रेश कुमार राय, दिलीप कुमार पाण्डेय, संदीप कुमार, उदय प्रताप सिंह, उदय भान दुबे, अरविन्द कुमार यादव,रंजित पटेल,शशि भूषण सिंह,तरुण राय,अवनीश प्रजापती उपस्थित रहे।।

