इलेक्ट्रीशियन की हत्या: दोस्त ने प्रसाद खिलाने के बहाने बुलाकर किया अपहरण, शव कुएं में मिला

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। मिर्जामुराद क्षेत्र में एक इलेक्ट्रीशियन की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 4 दिन पहले रहस्यमय तरीके से लापता हुए अधेड़ का शव मंगलवार सुबह गांव के बाहर एक पुराने कुएं से बरामद हुआ। कुएं से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम और एनडीआरएफ की मदद से शव को बाहर निकाला।
मृतक की पहचान 50 वर्षीय फया राजभर के रूप में हुई है, जो मिर्जामुराद के बेनीपुर गांव का निवासी था। परिजनों के अनुसार, 25 अप्रैल को फया अपने मुस्लिम दोस्त रहीस पठान के साथ भंडारे में प्रसाद खाने की बात कहकर घर से निकले थे। लेकिन वह न तो भंडारे में पहुंचे और न ही वापस घर लौटे।
परिजनों ने पहले उन्हें रिश्तेदार के यहां जाने की संभावना मानी, लेकिन दो दिन बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो मिर्जामुराद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने रहीस पठान को कॉल किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला।
मंगलवार सुबह कुंडरिया गांव के पास स्थित एक कुएं से शव मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। कुएं के पास से खून से सनी एक लाठी बरामद हुई है। शव के सिर पर गहरी चोट और शरीर पर अन्य जख्मों के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की पुष्टि होती है।
फया राजभर पेशे से इलेक्ट्रीशियन थे और उनके परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स तैनात की गई है। मौके पर ACP राजातालाब अजय श्रीवास्तव समेत जंसा, कपसेठी, मिर्जामुराद, बड़ागांव और लोहता पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी मौजूद रही।

