नेपाल में हिंसा के बीच अबूधाबी-काठमांडू फ्लाइट की वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। नेपाल में जारी हिंसा और अस्थिर हालात के बीच मंगलवार दोपहर अबूधाबी से काठमांडू जा रही फ्लाइट संख्या 3एल 43 को डायवर्ट कर वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। विमान में कुल 144 यात्री सवार थे।
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, फ्लाइट को अपराह्न 3:30 बजे सुरक्षित उतारा गया और करीब दो घंटे 10 मिनट तक एयरपोर्ट पर रोकने के बाद शाम 5:40 बजे वापस अबूधाबी के लिए रवाना किया गया।
यात्रा के दौरान एक इराकी यात्री महमूद अलीसा की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। एयरपोर्ट पर मौजूद मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन स्थिति में सुधार न होने पर उन्हें दीनदयाल अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि यात्री को आगे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

