डोभाल-वांग यी की मुलाकात में सीमा पर स्थिरता और सहयोग पर जोर

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। भारत दौरे पर आए चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच 24वें दौर की विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता हुई, जिसमें सीमा पर शांति और द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई।
एनएसए डोभाल ने कहा कि सीमा पर शांति और सौहार्द कायम है और दोनों देशों के संबंध मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह वार्ता भी उतनी ही सफल होगी, जितनी पिछली बार हुई थी। डोभाल ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीन दौरा और एससीओ शिखर सम्मेलन दोनों देशों के लिए अहम हैं।
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि कजान में पिछले साल हुई राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री मोदी की बैठक ने द्विपक्षीय संबंधों की दिशा तय की। उन्होंने सीमाओं पर स्थिरता को सकारात्मक बताते हुए कहा कि भारत और चीन के बीच विश्वास, सहयोग और रणनीतिक संवाद बढ़ाने की आवश्यकता है। वांग यी ने पीएम मोदी के आगामी चीन दौरे को बेहद महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यह दोनों देशों के रिश्तों को नई ऊर्जा देगा।
इस मौके पर डोभाल ने याद दिलाया कि यह भारत-चीन के राजनयिक संबंधों का 75वां वर्ष है। उन्होंने कहा कि परिपक्वता, कूटनीतिक प्रयास और सीमाओं पर जिम्मेदारी के साथ दोनों देशों ने स्थिरता कायम करने में सफलता पाई है।

