जौनपुर: शाहगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो घायल, छह गिरफ्तार; टूर एंड ट्रेवल्स लूट का हुआ खुलासा

जौनपुर, जनमुख न्यूज़। जिले के शाहगंज क्षेत्र में खुटहन रोड स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास सोमवार तड़के करीब एक बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि चार अन्य को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, शाहगंज और खुटहन थानों की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर एक कार को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि अन्य चार को बिना घायल किए दबोच लिया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने 6 जून को खुटहन रोड स्थित निजामपुर में अरबाब टूर एंड ट्रेवल्स और ग्राहक सेवा केंद्र पर हुई लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है। उस वारदात में बदमाशों ने संचालक मोहम्मद सऊद को गोली मारकर लैपटॉप लूट लिया था।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान इस प्रकार की गई है:
शिवांग सिंह पुत्र धर्मराज निवासी निजामाबाद, आजमगढ़
राजन कुमार उर्फ राज पुत्र बृजेश गौतम निवासी कप्तानगंज
रिंकू कुमार उर्फ प्रिंस पुत्र स्व. लल्लन राम
शिवम सिंह पुत्र अंबेश कुमार सिंह निवासी जानकीपुरम, लखनऊ
जबकि मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों के नाम हैं:
राजमन कुमार उर्फ राज पुत्र सतिराम, निवासी निजामाबाद
रोबिन कुमार पुत्र राजेश, निवासी तहबरपुर
पुलिस ने मौके से चार तमंचे, चार खोखे, दो जिंदा कारतूस, लूटा गया लैपटॉप और वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की है। पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।

