राजौरी में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

श्रीनगर, जनमुख न्यूज़। राजौरी में खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल इलाके में देर रात सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के शुरू हुई मुठभेड़ आज सुबह भी जारी रही। इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे होने की आशंका है। इस बीच उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार और माछिल में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार 28 अगस्त को रात 9.30 बजे सुरक्षाबलों ने राजौरी के खेड़ी मोहरा लाठी और दंथल क्षेत्र के इलाकों में एक तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान लभग 11.45 बजे आतंकवादियों ने फायरिंग की। जिसके बाद खेड़ी मोहरा इलाके के पास आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।
उधर, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में बुधवार देर रात घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम किया। विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की साजिश के तहत सीमा पार से आतंकियों को धकेलने की कोशिश की गई थी। पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

