अभिषेक शर्मा के सामने बेबस हुआ इंग्लैंड, भारत के ख़िलाफ़ पांचवे टी20 में 150 रनों की मिली करारी हार

मुंबई, जनमुख न्यूज़। पांच मैचों की T20 सीरीज के आखिरी मैच में ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा के सामने पूरी इंग्लैंड की टीम बेबस नजर आई। अभिषेक ने जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार 135 रन बनाए वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने एक ओवर में इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को चलता किया। सीरीज के आखिरी मैच इंग्लैंड को भारत के खिलाफ 150 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली है।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था, लेकिन उनका यह फैसला उलटा पड़ा। और भारतीय स्कोर के सामने इंग्लैंड की टीम 100 रन के अंदर ही आउट हो गई। भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा की शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड को 248 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत का यह टी20 में चौथा सर्वोच्च टोटल है। भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी पारी से इंग्लैंड के गेंदबाजों को हैरान कर दिया। अभिषेक ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर तूफानी पारी खेली और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। अभिषेक ने 54 गेंदों पर सात चौकों और 13 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए। हालांकि अभिषेक शर्मा के अलावा कोई दूसरा भारतीय बल्लेबाज नहीं चला सिर्फ तिलक वर्मा ने 24 और शिवम दुबे ने 30 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इंग्लैंड की ओर से सिर्फ फ्लिपकार्ट ही अकेले संघर्ष करते नजर आए उन्होंने 55 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया जबकि दूसरे छोर से लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन वरुण चक्रवर्ती शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। वही रवि बिश्नोई ने एक विकेट हासिल किया। अभिषेक शर्मा के बाद भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड की टीम 10.3 में ओवर में ही 97 रन पर ढेर हो गई।

