इब्राहिम और अजमादुल्लाह के आगे पस्त हुआ इंग्लैंड, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। चैंम्पियंस ट्राफी में अफगानिस्तान की टीम ने बड़ा उलट फेर करते हुए आठ रनों से हराकर इंग्लैंड को बाहर कर दिया है। आज के मैच इब्राहिम जदरान की बल्लेबाजी और अजमादुल्लाह की गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम पूरी तरह पस्त नज़र आई। इब्राहिम के शानदार 177 रनों की बदौलत अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के 326 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन गेंदबाजी में अजमादुल्लाह ने पांच अहम विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राशिद खान के नेतृत्व वाली टीम ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 325 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 317 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। इस तरह अफगानिस्तान ने आठ रन से मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।
इंग्लैंड की ओर से जो रुट ने कड़ा मुकाबला किया और मैच को काफी करीब तक खींच कर ले गए। रुट ने शतक लगाया और 120 रनों का अहम योगदान दिया लेकिन वे मैच को नहीं जीता सके।
सबसे पहले इब्राहिम जादरान के 177 रनों की पारी की मदद से अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 326 रनों का लक्ष्य रखा है। अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने शुरुआत में ही अफगानिस्तान को तीन झटके दिए। हालांकि, जादरान ने शाहिदी के साथ मिलकर पारी को संभाला और ऐतिहासिक पारी खेली जिससे अफगानिस्तान 50 ओवर में सात विकेट पर 325 रन बनाने में सफल रहा। शुरुआती झटकों के बाद जादरान ने कप्तान हशमातुल्लाह शाहिदी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की। शाहिदी के आउट होने के बाद भी जादरान अपनी पारी को संभाले रहे और उन्होंने शतक जड़ा। इसके बाद भी उन्होंने रन गति धीमी नहीं पड़ने दी। जादरान ने 146 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके और छह छक्के लगाए और चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने में सफल रहे।
अफगानिस्तान के लिए जादरान के अलावा अजमातुल्लाह ओमरजई ने 41 रन, शाहिदी ने 40 रन और मोहम्मद नबी ने 24 गेंदों पर 40 रन बनाए। वहीं, रहमानुल्लाह गुरबाज ने 6, सेदिकुल्लाह अटल ने 4 और रहमात शाह 4 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से आर्चर ने तीन विकेट लिए, जबकि लियाम लिविंगस्टोन को दो विकेट और जैमी ओवरटन तथा आदिल राशिद को एक-एक विकेट मिला।

