स्कूल में सबके सामने डांट पड़ने पर आक्रोशित बेटे ने किया मां कत्ल

गोरखपुर, जनमुख न्यूज। भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र चेन्नई में वैज्ञानिक राममिलन की पत्नी की मौत के राज का पर्दाफाश पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घर में दो जगहों पर खून के धब्बे व शव को घसीटने के निशान से हुआ। वहीं, सीसीटीवी कैमरे में भी किसी के आने की पुष्टि नहीं हुई। पुलिस ने इन पहलुओं पर जांच आगे बढ़ाई। शक के दायरे में आए बेटे से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरी घटना बयां कर दी। इसे सुनकर पिता ही नहीं पुलिस भी दंग रही गई। पत्नी की मौत और इकलौते बेटे की करतूत पर पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।दरअसल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिला कि शव छह दिन पुराना था और सिर में चोट लगने की वजह से मौत हुई है। पुलिस को जांच के दौरान घर में खून के दो जगहों पर निशान मिले। एक जगह पर घसीटने का भी निशान दिखा। इसके बाद यह तय हो गया कि मौत सामान्य नहीं है। डीवीआर चेक करने पर पता चला कि घर के अंदर किसी भी बाहरी का प्रवेश नहीं हुआ है। हर जगह बेटा ही नजर आया है। इसके बाद बेटे ने जो बातें बतार्इं, उसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया।पुलिस की पूछताछ में बेटे ने बताया कि मम्मी ने एक दिसंबर को स्कूल जाकर प्रिंसिपल से उसकी शिकायत की थी। स्कूल में ही सबके सामने उसे डांट-फटकार लगाई गई। वहां प्रिंसिपल भी उसकी शिकायतें करने लगीं। उसे यह बात बहुत खराब लगी।

