ईपीएफओ ने कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव

नयी दिल्ली, जनमुख न्यूज । सेवानिवृत्ति निधि निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने २०२४-२५ के लिए ईपीएफ जमा पर ८.२५ प्रतिशत की ब्याज दर बरकरार रखी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने फरवरी २०२४ में ईपीएफ पर ब्याज दर को २०२२-२३ में ८.१५ प्रतिशत से मामूली रूप से बढ़ाकर २०२३-२४ के लिए ८.२५ प्रतिशत कर दिया था। ईपीएफओ ने मार्च २०२२ में अपने सात करोड़ से अधिक ग्राहकों के लिए २०२१-२२ के लिए ईपीएफ पर ब्याज को चार दशक के निचले स्तर ८.१ प्रतिशत पर ला दिया था, जो २०२०-२१ में ८.५ प्रतिशत थी।
२०२०-२१ के लिए ईपीएफ पर ८.१० प्रतिशत ब्याज दर थी। यह १९७७-७८ के बाद से सबसे कम है, जब ईपीएफ ब्याज दर आठ प्रतिशत थी। एक सूत्र ने बताया, ‘‘ ईपीएफओ की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) ने शुक्रवार को अपनी बैठक में २०२४-२५ के लिए ईपीएफ पर ८.२५ प्रतिशत ब्याज देने का फैसला किया है।’’
वित्त वर्ष २०२०-२१ के लिए ईपीएफ जमा पर ८.५ प्रतिशत ब्याज दर का फैसला सीबीटी ने मार्च २०२१ में किया था। सीबीटी के फैसले के बाद २०२४-२५ के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा जाएगा। सरकार के अनुमोदन के बाद, २०२४-२५ के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर ईपीएफओ के सात करोड़ से अधिक ग्राहकों के खातों में जमा की जाएगी। ईपीएफओ वित्त मंत्रालय के माध्यम से सरकार द्वारा अनुमोदन के बाद ही ब्याज दर प्रदान करता है।

