पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर किन्नरों ने किया प्रदर्शन

वाराणसी,जनमुख न्यूज। विभिन्न इलाके में रहने वाले सैकड़ों किन्नर मंगलवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के कार्यालय पहुंचे। पुलिस आयुक्त के नहीं मिलने पर कैंट विदुष सक्सेना से मुलाकात की। किन्नरों ने बताया कि उनके समाज में नकली किन्नर घुस गए है जो विरोध करने पर मारपीट करते हैं। समाज में जगह जगह हमारे नाम से वसूली कर रहे हैं। किन्नर समाज कि अध्यक्ष सलमा ने कहा कि कुछ पुरुष हमरे समाज को बदनाम कर रहे हैं। ऐसे लोगों कि गिऱफ्तारी नहीं होगी तो उनका नाम बदनाम होता रहेगा।१०० से अधिक किन्नर जिला मुख्यालय पर हर हर महादेव के नारे लगाते हुए अपने लिए इंसाफ माँगा। कैंट ने नकली किन्नरों कि अभियान चलाकर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया तब किन्नर लौट गए। प्रदर्शन में सलमा, सानिया, कोमल, रंजना, रानी, पिंकी समेत अन्य किन्नर शामिल रहे।

