मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम के प्रगति का मूल्यांकन शुरू

वाराणसी, जनमुख न्यूज। नियोजन विभाग के ज्येष्ठ मूल्यांकन अधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक सूचनाओं उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया। वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष २०२० में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन १७ अक्टूबर २०२० को प्रारंभ किए गए मिशन शक्ति अभियान फेज-१ तथा वर्ष २०२१-२२ में मिशन शक्ति अभियान फेज-२, वर्ष २०२२-२३ में मिशन शक्ति अभियान फेज-३, वर्ष २०२३-२४ में मिशन शक्ति अभियान फेज-४ तथा वर्तमान में वर्ष २०२४-२५ में संचालित हो रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-५ का मूल्यांकन करने हेतु मूल्यांकन प्रभाग, राज्य नियोजन संस्थान, नियोजन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन से मूल्यांकन प्रभाग के ज्येष्ठ मूल्यांकन अधिकारी डॉ संतराम ०४ से ७ दिसंबर तक जनपद में रहकर प्रगति का मूल्यांकन कार्य किया जाएगा। ज्येष्ठ मूल्यांकन अधिकारी डॉ संतराम की अध्यक्षता में बुधवार को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित किया जा रहे मिशन शक्ति अभियान के कार्यों का मूल्यांकन किए जाने हेतु जनपद स्तरीय समस्त विभागों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक हुई। मूल्यांकन कार्य ७ दिसंबर तक जारी रहेगा।जिसमें समस्त विभागों से महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के दृष्टिगत कराए गए कार्यो, प्रचार-प्रसार, आयोजित गतिविधियों तथा किए गए कार्यों की सूचना प्रस्तुत करने के साथ ही निर्देशित किया गया। इस दौरान विभाग से संबंधित कार्यों का तथा उस पर पड़े प्रभाव के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। आज प्रथम दिवस मिशन शक्ति अभियान के नोडल विभाग, गृह विभाग के तरफ से नोडल अधिकारी पुलिस उपायुक्त महिला अपराध सुश्री ममता रानी मैडम के साथ मूल्यांकन प्रभाग उत्तर प्रदेश शासन से आए ज्येष्ठ मूल्यांकन अधिकारी डॉ संतराम द्वारा आज प्रथम दिवस थाना चेतगंज, थाना चौक, थाना दशाश्वमेध घाट, थाना लंका एवं थाना भेलूपुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा संचालित नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत किए गए सुरक्षात्मक कार्यों का अवलोकन एवं मूल्यांकन एवं समीक्षा किया गया। इसके पूर्व डॉक्टर संतराम द्वारा जिलाधिकारी से मिलकर मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत किए जा रहे मूल्यांकन के संबंध में विस्तार से चर्चा भी की गई। बैठक में प्रमुख रूप से नियोजन विभाग से गौतम विश्वकर्मा, अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, एसोसिएट जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक वाराणसी, उपनिदेशक कृषि, रजिस्ट्रार काशी हिंदू विश्वविद्यालय, उपायुक्त जिला उद्योग प्रोत्साहन, उपायुक्त एनआरएलएम, जिला पंचायत राज अधिकारी, एआरटीओ, जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त, दुग्धशाला विकास अधिकारी, सहायक निदेशक हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, सहायक आयुक्त सहकारिता, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला सांस्कृतिक अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े-
आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

डीजल रिफलिंग के दौरान लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

वाराणसी, जनमुख डेस्क। के जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में शुक्रवार की रात एक रिंग रोड फेज दो के Read more

वीडीए की बड़ी कार्रवाई, १२ बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

वाराणसी, जनमुख डेस्क। वाराणसी विकास प्राधिकरण लगातार अवैध प्लाटिंग को लेकर कार्रवाई कर रह है। इसी क्रम में वीडी के Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *