तेलंगाना के संगारेड्डी में फार्मा फैक्ट्री में विस्फोट: 8 की मौत, 26 घायल; पीएम मोदी ने की मुआवज़े की घोषणा

हैदराबाद, जनमुख न्यूज़। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक फार्मा फैक्ट्री में हुए संदिग्ध विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 अन्य घायल हो गए। यह हादसा पशम्यलारम औद्योगिक एस्टेट स्थित सिगाची फार्मा कंपनी में सुबह 8:15 से 9:35 के बीच हुआ। अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट के समय कई श्रमिक फैक्ट्री में मौजूद थे और कुछ के मलबे में फंसे होने की आशंका है। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
दमकल विभाग के अनुसार, मौके से छह शव बरामद किए गए जबकि दो अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फिलहाल कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मल्टी ज़ोन-II के आईजी वी. सत्यनारायण ने बताया कि घटना के तुरंत बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और दमकल विभाग की 10 गाड़ियाँ राहत कार्य में जुट गईं। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।
सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनी है, जो एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स (API), इंटरमीडिएट्स, एक्सिपिएंट्स, विटामिन-मिनरल मिक्सचर्स और संचालन व प्रबंधन (O&M) सेवाओं से जुड़ी है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, यह फार्मा क्षेत्र में विविध उत्पादों और सेवाओं की आपूर्ति करती है।

