IIT BHU प्लेसमेंट में धमाका: पहले ही दिन 1.67 करोड़ का पैकेज, 17 छात्रों को मिले 1 करोड़ से अधिक ऑफर

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। आईआईटी बीएचयू में प्लेसमेंट सीज़न की शानदार शुरुआत हुई है। कैंपस प्लेसमेंट के पहले ही दिन 1.67 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा पैकेज ऑफर किया गया, जबकि न्यूनतम पैकेज भी 47.19 लाख रुपये रहा। सोमवार मध्यरात्रि 12 बजे शुरू हुए पहले स्लॉट में 55 कंपनियों ने 209 ऑफर दिए। इस साल कुल 125 कंपनियों ने 489 छात्रों को नौकरी का ऑफर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, 17 छात्रों को 1 करोड़ रुपये से अधिक के हाई-पैकेज ऑफर मिले हैं। प्लेसमेंट सत्र 2025-26 के लिए कुल 1701 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें 1100 बीटेक, 550 एमटेक/आईडीडी और 40 पीएचडी के छात्र शामिल हैं।
पूरी प्लेसमेंट प्रक्रिया की जिम्मेदारी संस्थान के करीब 75 जूनियर छात्रों के कंधों पर है। ये छात्र कॉल लेटर भेजने से लेकर इंटरव्यू की व्यवस्था और कंपनी एचआर से समन्वय तक का पूरा काम संभाल रहे हैं।
प्लेसमेंट के पहले चरण में लगभग 330 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां छात्रों का इंटरव्यू लेंगी। इनमें कोर इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स और कंसल्टिंग सहित कई सेक्टर की नामी कंपनियां शामिल हैं। पहला चरण 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा।
कैंपस इंटरव्यू शुरू होने से पहले ही छात्रों को 280 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) भी मिल चुके हैं।
पिछले पांच वर्षों में भी IIT BHU के प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार रहे हैं—
2018-19: 172 कंपनियां, 837 छात्रों को प्लेसमेंट
2019-20: 225 कंपनियां, 898 छात्रों को प्लेसमेंट
2020-21: 267 कंपनियां, 780 छात्रों को प्लेसमेंट
IIT BHU लगातार देश के शीर्ष प्लेसमेंट कैंपस में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है।

