मगध एक्सप्रेस के जनरल कोच में धमाका, फायर इंस्टीग्यूशर का ढक्कन फटने से मची भगदड़

दीनदयाल नगर (चंदौली) नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही डाउन मगध एक्सप्रेस के एक जनरल कोच में शनिवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब झिंगूरा और पहाड़ा स्टेशन के बीच तेज धमाके के साथ फायर इंस्टीग्यूशर का ढक्कन फट गया। धमाके के बाद पूरे कोच में धुआं भर गया, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई और भगदड़ की स्थिति बन गई।ट्रेन संख्या 20802 मगध एक्सप्रेस सुबह करीब 10:21 बजे मिर्जापुर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की ओर रवाना हुई थी।
ट्रेन जब झिंगूरा और पहाड़ा स्टेशन के बीच पहुंची, तभी गार्ड बोगी से तीसरे जनरल कोच में लगे फायर इंस्टीग्यूशर में अचानक खराबी आ गई और उसका ढक्कन फट गया। तेज आवाज और धुएं से घबराए यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकने की कोशिश की। हालात इतने बिगड़ गए कि ट्रेन रुकने से पहले ही कई यात्री चलती ट्रेन से नीचे कूद गए। गनीमत रही कि उसी समय अप लाइन पर कोई ट्रेन नहीं आ रही थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। कोच के भीतर मची भगदड़ में कुछ यात्रियों को चोटें भी आईं।
घटना के बाद यात्रियों ने रेलवे हेल्पलाइन 139 पर संपर्क किया, लेकिन मौके पर तत्काल कोई मदद नहीं पहुंच सकी। बाद में ट्रेन को चुनार जंक्शन पर रोका गया, जहां आरपीएफ, जीआरपी, वाणिज्य विभाग और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची। यहां चार घायल यात्रियों को ट्रेन से उतारकर प्राथमिक उपचार दिया गया।घटना की सूचना पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन को भी दी गई।
चुनार से रवाना होने के बाद ट्रेन दोपहर 12:07 बजे पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची। यहां एक यात्री अर्जुन (36), निवासी पटना, अचेतावस्था के करीब मिला। लोको मंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राजीव ने जांच में पाया कि उसका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ा हुआ था। इसके बाद उसे ट्रेन से उतारकर लोको अस्पताल में भर्ती कराया गया।करीब 40 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन को दोपहर 12:48 बजे आगे के लिए रवाना कर दिया गया।

