मुरादाबाद में फर्जी देसी अंडा फैक्ट्री का भंडाफोड़, हजारों रंगे हुए अंडे जब्त

मुरादाबाद, जनमुख न्यूज़। खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए काशीपुर रोड स्थित रामपुर तिराहा बरवाड़ा मजरा में चल रहे फर्जी देसी अंडा उत्पादन के कारखाने का खुलासा किया है। सहायक आयुक्त खाद्य के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने अल्लाह खा के अंडा गोदाम पर छापा मारा।छापे के दौरान टीम ने पाया कि सफेद अंडों पर आर्टिफिशियल कलर लगाकर उन्हें देसी अंडों जैसा दिखाया जा रहा था।
मौके से 45,360 रंगे हुए अंडे और 35,640 सफेद अंडे बरामद किए गए, जिन पर रंग लगाने की तैयारी चल रही थी। सभी अंडों को कब्जे में लिया गया और गोदाम को तुरंत सील कर दिया गया।अधिकारियों के अनुसार आर्टिफिशियल कलर का इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकता है। विभाग ने संबंधित नियमों के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही यह जांच भी की जा रही है कि इन नकली देसी अंडों की सप्लाई किन-किन बाजारों में की जा रही थी।

