कोनिया घाट पुल हादसे में छात्र की मौत, बचाव में देरी पर परिजनों का हंगामा

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित कोनिया घाट पुल पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार बाइक दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों छात्र बाइक से खालिसपुर की ओर जा रहे थे। पुल के मोड़ पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया और रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चला रहा नोमान (19) पुल की रेलिंग पार कर वरुणा नदी में जा गिरा, जबकि अनुराग सोनकर (18) पुल पर ही गिरकर घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। वहीं, नदी में गिरे नोमान की तलाश के लिए एनडीआरएफ को बुलाया गया, लेकिन टीम करीब दो घंटे बाद दोपहर 12 बजे पहुंची। इस देरी से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने कोनिया पुल पर जाम लगा दिया और बचाव कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया।
करीब 12:30 बजे एनडीआरएफ की टीम ने नोमान का शव नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक छात्र विजईपुरा (कोनिया) का रहने वाला था और अपने दोस्त अनुराग के साथ पास के एक निजी इंटर कॉलेज में पढ़ता था। पुलिस के अनुसार दोनों छात्र कॉलेज से बिना अनुमति के बाहर निकले थे।
इस हादसे के बाद कोनिया घाट पुल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल की रेलिंग बहुत नीची है और वहां कोई स्पीड ब्रेकर भी नहीं है, जिससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। लोगों ने मांग की है कि पुल की रेलिंग को ऊंचा किया जाए और गति नियंत्रण के लिए जरूरी संकेतक लगाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं टाली जा सकें।

