सगाई में गया परिवार, चोरों ने लाखों का माल किया पार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले के लंका थाना क्षेत्र के नारायणपुर डाफी में मीनाक्षीपुरम कॉलोनी में एक घर से चोरों ने शनिवार को लाखों का माल पार कर दिया। बताया जाता है कि घर के सभी सदस्य तिलक और सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने सपरिवार गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने घर से नकदी व आभूषण समेत 40 लाख से अधिक के माल पर हाथ साफ़ कर दिया।
पीड़ित अश्वनी कुमार राय ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य अमरा आखरी चौराहे के पास अलका पैलेस होटल में बेटी के तिलक व सगाई समारोह के लिए गए थे। देर रात जब परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो बाहर गेट का ताला टूटा था।
अंदर जाकर देखा तो चोरों ने कमरे में रखे 15 लाख रुपये नकदी व स्वर्ण आभूषण जिसमें 11 अंगूठी, 6 कान का टॉप्स, दो बड़े मंगलसूत्र, दो चैन, एक सेट गले का हार, दो कंगन, चार चूड़ी, पायल व चांदी का थाली- प्लेट और गिलास जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख थी के साथ कैश और अन्य आभूषण पर भी हाथ साफ कर दिया था। बेटी की शादी से पहले घर के एक बेटे की शादी हुई थी, उसकी पत्नी के गहने भी थे। घटना की सूचना 112 पर दी और लंका थाने को भी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई।

