तमिलनाडु के थिरुपथुर में दो सरकारी बसों की भीषण टक्कर, 7 की मौत की आशंका, 40 से अधिक घायल

चेन्नई। तमिलनाडु के थिरुपथुर के पास रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां दो सरकारी बसों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में कम से कम सात लोगों की मौत होने की आशंका है, जबकि करीब 40 यात्री घायल हुए हैं। हादसा इतना भीषण था कि कई यात्री बसों के अंदर ही फंस गए।
पुलिस के अनुसार एक बस कराईकुडी जा रही थी और दूसरी बस मदुरै की ओर, तभी थिरुपथुर के पास दोनों बसें आमने-सामने भिड़ गईं। टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और बचाव कार्य में जुट गए। आपातकालीन सेवाओं की टीमों ने मौके पर पहुंचकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को तुरंत शिवगंगा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि कुछ यात्रियों की हालत गंभीर है, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल दुर्घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है और सुरक्षा के मद्देनजर इस मार्ग पर यातायात अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

