भूमि विवाद में बेटी की हत्या, आरोपी पिता गिरफ्तार

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बुधवार को एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसियों को भूमि विवाद में झूठा फंसाने के लिए अपनी ही बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि शुक्रवार की रात कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया गांव में जयनारायण सिंह ने अपने पड़ोसियों को फंसाने के लिये अपनी १६ वर्षीय बेटी प्रिया की गला रेतकर हत्या कर दी। उसने पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज करायी मगर जांच में सच्चाई सामने आ गयी।सूत्रों ने बताया कि सिंह ने पुलिस को पहले बताया था कि नौका टोला में कुछ लोगों ने उसके घर में घुसकर उनकी सो रही बेटी पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि वारदात के दिन परिवार के बाकी लोग छठ पूजा के लिए बाहर गये थे और उस रात घर पर सिर्फ जयनारायण सिंह और उसकी बेटी प्रिया ही थे। अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान सिंह ने अपनी बेटी की हत्या करने का जुर्म कुबूल कर लिया।

