पिता को बेटे की हत्या की आशंका

वाराणसी, जनमुख न्यूज। दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष राजा आनंद ज्योति सिंह (३४) की संदिग्ध हाल में हुई मौत के मामले में उनके पिता उमेश सिंह ने चौबेपुर थाने में रविवार को तहरीर दी। उमेश सिंह के अनुसार जौनपुर निवासी एक बाहुबली का एक करीबी वरुणा पार क्षेत्र में रहता है।आशंका है कि पुरानी रंजिश में उसने खाने में जहर मिलवा कर उनके बेटे की हत्या की साजिश रची है। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, घटना की जांच के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं।चौबेपुर थाना क्षेत्र के बर्थरा कलां गांव निवासी अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह शुक्रवार की शाम अपने घर से कार से वाराणसी आए थे। कचहरी और भेलूपुर क्षेत्र स्थित दो रेस्टोरेंट में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ बिरयानी और मोमो वगैरह खाने के बाद कॉफी पी थी। इसके बाद वह भक्ति नगर में अपनी रिश्तेदारी में रिंग सेरेमनी के कार्यक्रम में गए थे। देर रात वह घर पहुंचे तो उन्हें उल्टी-दस्त शुरू हो गया और हालत बिगड़ने लगी।

