वाराणसी में ट्रक की रफ्तार ने छीने बाप बेटे और पति

वाराणसी, जनमुख न्यूज । प्रयागराज हाईवे पर गुरुवार देर रात एक बजे ट्रक की टक्कर में १० मजदूरों की मौत हो गई। जबकि ३ जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। हादसे में भाई, पिता तो किसी ने अपना पति खो दिया। हादसे के बाद मिर्जापुर के बैरनी घाट पर एक साथ १० चिताएं जलीं तो हर ओर चित्कारें गूंजने लगीं।वाराणसी से २५ किलोमीटर दूर रामसिंहपुर और बीरबलपुर गांव में दैनिक भास्कर की टीम पहुंची। गांव में १० शवों के एक साथ पहुंचने पर हर ओर चीखपुकार मची हुई थी। शवों को कंधा देने के लिए हजारों लोग जुटे थे। घर पर शव पहुंचते ही बहन-बहनोई और भाई रोने लगे, मां अचेत हो गई। बुजुर्ग मां-बाप के घर के चिराग एक साथ बुझ गए।परिजनों के साथ ग्रामीणों की आंखें बह चलीं। वहीं मरने वालों के मासूम बच्चे अब तक नहीं समझ पाए कि उनके पिता को क्या हुआ सवाल कर रहे थे आखिर क्यों उन्हें सफेद कपड़े में बांधकर रखा है । ग्रामीणों ने बताया कि ३० रुपए किराया बचाने के लिए अगर लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार नहीं हुए होते तो शायद जान बच जाती।

