स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में आग, जताई गई साजिश की आशंका!

प्रयागराज, जनमुख न्यूज। प्रयागराज महाकुंभ में आज एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है, जिससे कुछ देर के लिए महाकुंभ में संतों और श्रद्धालुओं अफरा-तफरी मच गयी। इस घटना ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। बताया जाता है कि आग लगने की यह वारदात सेक्टर १२ में स्थित ज्यार्ति मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में हुई। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और अन्य राहत कार्यों में जुटे कर्मचारियों ने त्वरित कार्रवाई की और आग पर काबू पा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब सात बजे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर के दो स्थानों पर एक साथ आग लगने की सूचना मिली। आग का पहला केंद्र शिविर के पश्चिमी हिस्से में था, जहां दो टेंट पूरी तरह से जल गए। दूसरी ओर, पूर्वी हिस्से में स्थित साधु कुटिया में भी उसी समय धुआं उठने लगा। इस कुटिया में आग लगने के कारण शिविर में तैनात एक महिला श्रद्धालु को तत्काल बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद, फायर ब्रिगेड की करीब एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने जल्द ही दोनों स्थानों पर आग पर काबू पाया। फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी, जो साधु कुटिया में इलेक्ट्रिक केतली के इस्तेमाल के कारण हुआ था।
उधर इस घटना को लेकर शिविर से जुड़े लोग संदेह जताते हुए इसे महज एक संयोग नहीं मानते। उन्होंने इस घटना को लेकर साजिश की आशंका जताई है। उनका कहना है कि एक साथ दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगना सामान्य घटना नहीं हो सकती है, और यह किसी जानबूझकर की गई साजिश का परिणाम हो सकता है। मालूम हो कि महाकुंभ में की हुई भगदड़ को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद लगातार योगी सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं। सीएम योगी पर सवाल उठाने को लेकर एक वर्ग द्वारा लगातार उनकी आलोचना भी की जा रही है।

