अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। चौबेपुर थाना क्षेत्र क्षेत्र के भंदहा कलां गांव के पास स्थित पुरानी राजवारी हवाई पट्टी के झुरमुट में सोमवार को एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। मृतका की उम्र करीब 22 वर्ष बताई जा रही है और वह नीले रंग का छींटदार सूट पहने थी। एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह और प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि युवती के मुंह से झाग निकल रहा था, जो संभवतः विषाक्त पदार्थ सेवन का संकेत है। हालांकि, मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवती का शव हवाई पट्टी के झुरमुट में कैसे पहुंचा। संदेह है कि टोल टैक्स से बचने के लिए कैथी और राजवारी मार्ग से गुजरने वाले किसी वाहन से उसे फेंका गया हो सकता है। फिलहाल शव की शिनाख्त और घटना की वास्तविक वजह का पता लगाने की कोशिश जारी है।

