कोलकाता में बीएलओ का उग्र प्रदर्शन, एसआईआर प्रक्रिया के दबाव पर भड़का गुस्सा

कोलकाता, जनमुख न्यूज़। पश्चिम बंगाल में एसआईआर प्रक्रिया में लगे बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) का विरोध सोमवार को और तेज हो गया। कोलकाता में बीएलओ ने निर्वाचन आयोग के दफ्तर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालात काबू में रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
बीएलओ कई दिनों से एसआईआर प्रक्रिया में अत्यधिक काम के बोझ और तनाव का आरोप लगाते हुए विरोध कर रहे हैं। बीते सप्ताह भी प्रदर्शन के दौरान कुछ बीएलओ राज्य निर्वाचन आयुक्त के दफ्तर में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़े गए थे।
इस पर चुनाव आयोग ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर निर्वाचन आयुक्त की सुरक्षा में हुई चूक को गंभीर माना और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए।
बीएलओ का कहना है कि एसआईआर प्रक्रिया के कारण उन्हें अमानवीय तनाव और दबाव झेलना पड़ रहा है। देशभर से कई बीएलओ की मौतें भी काम के अत्यधिक बोझ से जुड़ी बताई जा रही हैं। परिजनों का आरोप है कि बीएलओ पर असहनीय दबाव बनाया जा रहा है।
फिलहाल बंगाल सहित देश के 12 राज्यों में एसआईआर प्रक्रिया जारी है। 50 करोड़ से अधिक मतदाताओं से जुड़ी इस प्रक्रिया में 5.32 लाख से अधिक बीएलओ और 12.43 लाख से ज्यादा बूथ लेवल एजेंट (BLA) जुड़े हुए हैं।

