बीएचयू साइबर लाइब्रेरी में लगी आग, कई कंप्यूटर राख; 45 मिनट देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। बीएचयू की साइबर लाइब्रेरी में शुक्रवार सुबह अचानक आग लगने से छात्रों में हड़कंप मच गया। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते कई कंप्यूटर, कुर्सियां और फर्नीचर जलकर राख हो गए। छात्रों ने बताया कि सूचना देने के लगभग 45 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना के समय लाइब्रेरी के दूसरे तल पर कुछ छात्र पढ़ाई कर रहे थे। सेमेस्टर परीक्षाओं के कारण संख्या कम थी, लेकिन धुआं फैलते ही सभी में भगदड़ मच गई। लाइब्रेरी स्टाफ ने तत्काल अलार्म बजाया और छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला। थोड़ी देर में लाइब्रेरी अधिकारी, प्रोफेसर और प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम भी पहुंच गई।
प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि तकनीकी जांच के बाद ही इसकी पुष्टि की जाएगी। राहत की बात यह है कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। प्रशासन ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

