वाराणसी के डीजल पावर हाउस गोदाम में लगी आग, हजारों का नुकसान, समय रहते टली बड़ी दुर्घटना

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। मंडुवाडीह स्थित डीजल पावर हाउस (डीपीएच) के गोदाम में रविवार को अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग की शुरुआत एक चिंगारी से हुई, जो कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम में फैल गई। धुएं और आग की तेज लपटों को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही भेलूपुर फायर स्टेशन से दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
गोदाम में रखे सिटी केबल, विद्युत केबल, केबल बॉक्स और अन्य इलेक्ट्रिकल उपकरण पूरी तरह जलकर राख हो गए। प्रारंभिक आंकलन के अनुसार, इस आगजनी में लगभग 50,000 रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल गोदाम को पूरी तरह खाली करवा लिया गया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
फायर ब्रिगेड कर्मी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम को रवाना किया गया था। आग तेजी से फैल रही थी, लेकिन समय पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने अचानक गोदाम से धुआं और आग की लपटें निकलते देखीं, जिसके बाद तुरंत पुलिस और फायर विभाग को सूचना दी गई। लोगों का कहना है कि अगर दमकल देर से पहुंचती, तो आग आस-पास की इमारतों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।

